Sunday 7 March 2021

(झूठ) प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2021: Kanya Ayush ₹2000 Fake Scheme

 pm kanya ayush yojana online apply | (झूठ) प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना | (Fake )Kanya Ayush Yojana  | प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना आवेदन | Kanya Ayush ₹2000 Fake Scheme | pm kanya ayush yojana details

प्यारे मित्रों आज हम आपको एक ऐसे पीएम के द्वारा योजना से रूबरू कराएंगे जो गलत है | जैसे के प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना के बारे में आज हम आपको इसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे | कहा जा रहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना को आरंभ किया गया है |

परंतु यह खबर बिल्कुल भी सच नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए से कहा जा रहा है कि इस योजना के तहत केंद्र की सरकार के द्वारा हर बालिका को ₹2000 की आर्थिक मदद दी जा रही है | लेकिन इस प्रधानमंत्री कन्या योजना 2021 के अंतर्गत देश के व्यक्तियों को दी जा रही सारी जानकारी एकदम पूरी तरह से बिल्कुल झूठ और भ्रामक है | आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा इस तरह की किसी भी योजना को अभी तक शुरू आरंभ नहीं किया गया है | आप ऐसी भी किसी खबरों पर एकदम से बिल्कुल भी यकीन ना करें |


(Fake) कन्या आयुष योजना अप्लाई

बताए जा रहे इस प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फेक है और झूठी है | आप किस योजना के अंतर्गत कोई आवेदन ना करें और अपने किसी भी दस्तावेजों का प्रयोग ना करें | केंद्रीय महिला तथा बाल कल्याण विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसी कोई भी योजना अभी तक अपडेट नहीं है |

देश के बहुत से राज्य ऐसे हैं जिन्होंने कन्याओं को वित्तीय मदद देने के लिए बहुत सी योजनाएं जैसे कि बिहार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना और हरियाणा की कन्यादान योजना आदि को आरंभ किया है | परंतु सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा कन्या आयुष नाम की कोई भी योजना को अभी तक शुरू नहीं किया गया है | यदि भविष्य में कभी भी प्रधानमंत्री कन्या योजना 2021 नामक एक स्कीम होगी तो हम आपको अपनी इस लेख के जरिए से आप तक पहुंचा देंगे | तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे एक आर्टिकल के साथ भविष्य में बने रहिएगा |

Read also - सक्षम योजना हरियाणा

कन्या आयुष ₹2000 झूठी योजना क्या है?

PIB फैक्ट चेक ने भी यह खुलासा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर जो बताई जा रही है या चलाई जा रही इस प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना के बारे में सारी जानकारियां बिल्कुल गलत हैं और झूठी हैं | ऐसी कोई भी योजना का विश्वास ना करें इस प्रधानमंत्री कन्या योजना 2021 के बारे में किए जा रहे सारे दावे बिल्कुल गलत बेबुनियाद हैं और झूठे हैं |

ऐसे में अगर कई बार ऐसा होता है कि बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्रोतों के जरिए से गलत योजनाओं की खबर पहुंचाई जाती है जिससे व्यक्तियों से पैसा कमाया जा सके | परंतु हम आपको बता रहे हैं कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने ऐसी कोई भी योजना अभी तक शुरू नहीं कर पाई है | और अगर ऐसी किसी योजना में लड़कियों को ₹2000 की आर्थिक मदद नहीं दी जा रही है | और ना ही इस योजना के अंतर्गत सेंट्रल गवर्नमेंट यह राशि हर बालिका के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर रही है |

Check Online Registration Stree Swabhiman Yojana

(झूठ) प्रधानमंत्री कन्या योजना 2021 के लाभ क्या है?

  • इस प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना का लाभ देश के गरीब कन्याओं को दिया जाएगा
  • लेकिन यह सभी झूठी और फर्जी है
  • देश की बालिकाओं को सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा ₹2000 की आर्थिक मदद इस योजना के अंतर्गत दी जाएगी |
  • दिए जाने वाली सरकार के द्वारा ₹2000 की राशि हर बालिका के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी |
  • देश की हर एक बालिका की आर्थिक सहायता फाइनेंशियल हेल्प
  • ऐसे प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2021 के अंतर्गत की जाएगी |
  • या गरीब व वंचित तबके की लड़कियों को इसका फायदा मिलेगा |
  • प्यारे मित्रों हम आपको बता दें कि यह दावा एकदम पूरी तरह से गलत साबित हुआ है 

pm kanya ayush yojana (Fake) की पात्रता और दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बालिका का आधार कार्ड
  • केवल बालिकाओं को ही इस योजना के अंतर्गत पात्र माना जाएगा |

(Fake) pm kanya ayush yojana मैं आवेदन करने की प्रक्रिया

  • प्यारे मित्रों जैसा कि आप सभी व्यक्तियों को हमारे द्वारा आरंभ में इसकी आवश्यक जानकारी बता दी है |
  • कि इस तरह की कोई भी योजना सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा आरंभ नहीं की गई है |
  • सोशल मीडिया पर इस योजना के बारे में बताई जा रही सारी जानकारी
  • एकदम बिल्कुल पूरी तरह से गलत और झूठी है एवं भ्रामक है |
  • बताई जा रही योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया भी एकदम पूरी तरह से गलत और झूठी है |
  • PIB ने भी साफ कर दिया है
  • कि प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना एकदम पूरी तरह से फर्जी गलत और झूठी है |
  • यदि इस तरह के मैसेज या पोस्ट आपके सामने आ रहे हैं,
  • तो आप उसे बिल्कुल भी सही नहीं माने |
  • इस योजना के अप्लाई के लिए कोई भी ऑफिशियल वेबसाइट को अभी तक उपलब्ध नहीं किया गया है |
  • आवेदन करने वालों की व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग किया जा सकता है |
  • तो प्यारे मित्रों हमारा सुझाव है कि आप ऐसी फर्जी और गलत योजनाओं से दूर रहें | 
Read more other info : Click here

No comments:

Post a Comment

Kalyan Satta Matka Chart 2022: कल्यान सट्टा मटका क्या है ? पूरी जानकारी

  Introduction of Kalyan Satta Matka Chart मटका के बारे में सामान्य जानकारी Kalyan Satta Matka Chart :-  पोकर गेम और कैसिनो को खूब पसंद किया...